छिन्दवाड़ा – म. प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना दिनांक 21.04.2025 को शहर वितरण केंद्र छिन्दवाड़ा के अंतर्गत प्री मानसून मेंटनेंस कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति सुबह 07.00 बजे से 12.00 बजे तक बाधित रहेगी| 11 के.व्ही.सोनपुर रोड चन्दन गाँव फीडर ,फीडर कोड -7084 तथा आनंदम फीडर कोड 18926
प्रभावित क्षेत्र –——– फसिया सेमर ;गोलमोहर कॉलोनी;आनादम ;शांति कॉलोनी;काली पठा ;महावीर रेजीडेंसी; मिश्रा कॉलोनी | |विद्युत की समस्त प्रकार की शिकायतों हेतु 1912 पर संपर्क करें।।
इसके अलावा म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पूर्व विद्युत लाइनों एवं उपकरणो के रख रखाव तथा अत्यावश्यक सुधार कार्य के लिये 21 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने का शेड्यूल निर्धारित किया गया है ।
प्रभावित क्षेत्र – मोहरली फीडर के फर्स्ट स्टेप स्कूल, मोहरली, झंडा, गिट्टी खदान, जामुनझिरी, खैरी भोपाल, लहगडुआ आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
नोट:- कार्यानुसार प्रस्तावित कार्य की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं।”