
छिन्दवाड़ा।। जब कोई छात्र मेहनत कर सफलता हासिल करता है तो उसके पीछे उसे पढ़ा रहे शिक्षकों के योगदान को भी कम नही आंका जा सकता है। अच्छी कोचिंग क्लासेस के बिना सफलता पाना मुश्किल है , इसलिए छिन्दवाड़ा में भी RANKER’S HOME एक ऐसी ही कोचिंग क्लास है , जहाँ पढ़ रहे बच्चे हर साल अच्छा रिजल्ट ला रहे है। इस बार छिन्दवाड़ा में JEE मेन्स में सोम्य बन्देवार ने 99.4 % के साथ टॉप रैंक हासिल किया है। इसके साथ अन्य 15 से भी अधिक छात्रों ने JEE मेन्स क्वालीफाई किया है।


- Somya bandewar – 99.04 ( TOPPER)
- Megh Shinde- 96.78
- Harsh Kamlesh 95.34
- Priya Kumari -92.30
- Vedansh Dhanore- 91.76
- Harshit mehra – 91.30
- Toshita Nawghare.- 89.78
- Saksham pateliya- 87.00
- Shourya kumbhare-85
- Vivek sharma-84.56
- Zeeshan 81.5 Ranker’s Home में बच्चों को अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक तथा प्रभावी पढ़ाई कराया जाता है । इसके साथ ही छात्रों को स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक सुविधाएँ दी जाती है ताकि वो स्मार्ट पढ़ाई कर सके । यहाँ छात्रों के ऊपर व्यक्तिगत ध्यान देकर और निरंतर टेस्ट सीरीज का अभ्यास कराया जाता है। इस कोचिंग क्लास में कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देते है , ताकि वे आगे बढ़ सके। इस कोचिंग क्लास में IITian, NITian और Phd योग्य शिक्षक छात्रों को पढ़ाते है ।







