छिन्दवाड़ा - सिवनी जिला में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वधान में डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें उनके विशाल व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में शुक्रवार को लखनादौन जनपद सभाकक्ष में एसडीएम रवि सिहाग आइएएस, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजश्री मेश्राम,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लखनादौन के जिला प्रचारक सौरभ अवस्थी,जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला के विशिष्ट अथित्व में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडर के चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत से एवं परिचय से किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रखर वक्ताओं ने लखनादौन विकासखंड के कोने  कोने से पहुंचे ग्रामीण जनों, प्रस्फुटन समिति सदस्यों,नवांकुर समिति सदस्यों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं की उपस्थित संख्या को संबोधित करते हुए बाबा साहेब के जीवन के सार को सरल शब्दों वर्णित किया, व्याख्यान संगोष्ठी के उच्च कोटि के संवाद का लाभ लेते हुए उपस्थित छात्रों ने भी बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान दिया एसडीएम रवि सिहाग ने बाबा साहेब को समाज को नई दिशा देने वाला समाज सुधारक बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
वहीं सीडीपीओ राजश्री मेश्राम ने उनके विशाल जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता हासिल करने की बात कही तो संघ प्रचारक सौरभजी ने बताया कि डॉ अम्बेडकर एक सच्चे देश भक्त थे जिन्होंने छुआछूत महिला निरादर जैसी कुरीतियों से जूझते समाज को समरसता की राह दिखाई उन्होंने उस कालखंड के सभी महापुरुषों को याद करते हुए बताया कि सबने देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया,उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हमें तिरस्कार को उपेक्षित करके खुद योग्य बनकर समाज के लोगों को योग्य बनाने की प्रेरणा देता है,जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ने बाबा साहब के जीवन व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्याख्यान देते हुए कहा कि हमें उनके द्वारा लिखित पुस्तकों को पढ़ना चाहिए और उससे प्रेरणा लेना चाहिए महापुरुषों को जानने का सबसे बड़ा साधन उस कालखंड में लिखी पुस्तके ही है,नवांकुर संस्था देवर्षि नारद प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि बाबा साहेब ज्ञान और न्याय के प्रतीक थे जिन्होंने समाज को समानता का मार्ग दिखाया,इसी क्रम में मेंटर आशीष श्रीवास्तव ने उनके बचपन से महाप्रयाण तक के किस्सों को बताते हुए उपस्थित जनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही वहीं उपस्थित छात्रों में सुरेन्द्र डेहरिया,रितेश ककोड़िया,संजय चक्रवर्ती,दीक्षा देवी झारिया,पूर्णिमा यादव,हिमांशु यादव,किशोर पटेल ने अपने ओजस्वी वक्तव्य दिए, कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन लखनादौन विकासखंड समन्वयक जनअभियान परिषद रीतावर्मा श्रीवास्तव ने किया, अतिथि सत्कार प्रेमलता,संजय चक्रवर्ती एवं पूर्णिमा यादव,वर्षा डहरिया,विपिन यादव चित्र संकलन विनय गोल्हानी ने किया, कार्यक्रम का कुशल संचालन मेंटर डॉ उमरन सिंह यादव ने एवं आभार प्रदर्शन मेंटर प्रवेश सारठे ने किया,कार्यक्रम में जनपद समन्वयक संजय कुमरे,सुभाष कुलस्ते नवांकुर एवं प्रस्फुटन संस्थाओं के सदस्य,छात्र छात्राएं और ग्रामवासी गणमान्य जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here