छिन्दवाड़ा – महाकाल मोहल्ला में पानी की बहुत दिक्कत हो रही है । वार्ड नंबर 24 सोनपुर बस्ती के महाकाल मोहल्ला में पानी की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि वे बहुत समय से पाइपलाइन की व्यवस्था के लिए नगर निगम अधिकारियों और वार्ड पार्षद से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले की शासकीय जमीन पर स्थित कुआं, जो अब तक उनकी पानी की जरूरतें पूरी करता था, दिनांक 17 अप्रैल 2025 की रात अचानक जमीन में धंस गया। अब मोहल्ले के लोगों के पास पानी का कोई दूसरा साधन नहीं बचा है।
महिलाओं का कहना है कि वे सुबह 4 बजे से उठकर पानी की जद्दोजहद में लगी रहती थीं, लेकिन अब कुआं भी नहीं रहा, जिससे पानी की समस्या और भी बढ़ गई है। सरस्वती यादव, सविता डेहरिया, बबली मालवी, सीमा यादव और भूमि का पाल सहित कई महिलाएं पानी की परेशानी को लेकर खासा परेशान हैं। मोहल्लेवासियों ने नगर निगम और वार्ड पार्षद से जल्द से जल्द पाइपलाइन की व्यवस्था करवाने की मांग की है।