सरकारी गाड़ी के ऊपर बैठकर बीच सड़क पर बनाई थी रील
छिन्दवाड़ा ।। सोशल मीडिया में मशहूर होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है और उनका कुछ भी करना भारी पड़ जाता है और हवालात के भी सैर करने पड़ जाते है।
ऐसे ही एक मामला है जब तीन युवकों ने इंस्ट्राग्राम रील बनाने के चक्कर मे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हुआ यूं ,
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीन अज्ञात युवक फोर व्हीलर वाहन पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए इमलीखेड़ा ब्रिज के नीचे रील बनाते नजर आए। उक्त युवकों द्वारा सार्वजनिक सड़क पर स्टंट कर यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखे युवकों की पहचान की गई। उनकी पहचान निम्नानुसार है:
- सदाव अली पिता इसरार अली, उम्र 27 वर्ष
- तंज़ीम खान पिता इस्माइल खान, उम्र 26 वर्ष
- दानिश अली पिता इरशाद अली, उम्र 18 वर्ष
(तीनों निवासी श्रीवास्तव कॉलोनी, छिंदवाड़ा)
उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115/190(2) के तहत ₹5000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया तथा उन्हें मुनासिफ हिदायत देकर रिहा किया गया।

साथ ही, उनके विरुद्ध BNSS की धारा 126(B) व 135(3) के अंतर्गत प्रतिरोधात्मक कार्यवाही भी की गई है, जिससे भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो। सरकारी गाड़ी में का उपयोग पर छिन्दवाड़ा थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने बताया कि उक्त गाड़ी बिजली विभाग में किराए से लगी हुई है और रात में गाड़ी ड्राइवर के पास रहती है