छिन्दवाड़ा – अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का तीन दिवसीय दिव्य प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर लोकार्पण समारोह में आगमन होने जा रहा है। देवभूमि डेवलपर्स परिवार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय कार्यक्रम श्री नंदन हिल्स चौखादाना, हिंदूस्तान यूनिलीवर के आगे नरसिंहपुर रोड में आयोजित होगा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए देव भूमि डेवलपर्स उज्जवल सूर्यवंशी, बकुल मिगलानी, दीपक देवांगन ने बताया कि परमपूज्य शंकराचार्य जी स्वामी सदानंद महाराज का आगमन 17 अप्रैल को शाम 4 बजे होगा जिनके स्वागत के लिए चौरई से लेकर आयोजन स्थल तक अलग-अलग स्वागत द्वार तैयार किए जा रहे हैं जहां पर भक्तों द्वारा शंकराचार्य महाराज स्वामी सदानंद जी का स्वागत किया जाएगा।
17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर का लोकार्पण समारोह में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज मुख्य रूप से शामिल होंगे। वह 18 और 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे भक्तों को दीक्षा देंगे इसके अलावा रोजाना परिसर में शाम 5 बजे से महाराज जी द्वारा प्रवचन और सत्संग भी किया जाएगा।
आयोजन समिति के अनिल तिवारी ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शोभायात्रा एवं पूज्यपाद जगदगुरु
शंकराचार्य महाराज श्री का स्वागत, प्रायश्चित, दशविधस्नान और मंडल स्थापना होगी। 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे प्राणप्रतिष्ठित होने वाले देव प्रतिमाओं का नित्य मंडल पूजन, जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, अन्नाधिवास, स्नपन और शय्याधिवास होगा। जिसके बाद 19 अप्रैल को नित्यपूजन, मूर्तिन्यास, कलशारोहण, प्रसाद प्रतिष्ठा, मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक और पूर्णाहुति का कार्यक्रम जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज के शुभाशीर्वाद द्वारा किया जाएगा।