छिन्दवाड़ा – सांसद विवेक बंटी साहू की पहल पर पंचमढ़ी से चौरागढ़ तक रोपवे बनेगा। सांसद विवेक बंटी साहू ने इसकी मांग रखी थी जिसे नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी। अब महादेव यात्रा होगी आसान । महादेव यात्रा बहुत मुश्किल से लोग कर पाते थे लेकिन रोपवे बनने के बाद ऐसे कई बुजुर्ग और शारीरिक रूप से कमजोर लोग जो श्रद्धा तो रखते थे लेकिन महादेव के दर्शन नही कर पाते थे , उन सभी के लिए ये एक अनमोल उपहार है कि वे बिना किसी परेशानी के महादेव यात्रा कर सकते है। ये सब संसद बंटी साहू के पहल से हुआ है ।सांसद के महादेव यात्रा के दौरान गरीबदास महाराज जी ने और भक्तो ने संसद से रोपवे की मांग थी। इस बारे में सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा दिल्ली में मंत्री से बात की थी। जो आज पूरी हो गई। नितिन गडकरी ने पचमढ़ी से चौरागढ़ तक रोपवे के लिए 400 करोड़ की सौगात दी।
अब पचमढ़ी से चौरागढ़ तक आधुनिक रोपवे बनेगा और
अब चौरागढ़ महादेव की चढ़ाई भी आसान होगी। भक्त आसानी से दर्शन कर पाएंगे।