छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा के कुड़ीपुरा में एक 11 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । और इस आत्महत्या की वजह बना उसका मोबाइल।

इस हृदय विदारक घटना का पूरा मामला यह है कि बच्ची की माँ उसके मोबाइल की लत से परेशान हो चुकी थी बस उसे कल मोबाइल चलाता देख माँ ने उसका मोबाइल छीन लिया इस बात का बच्ची को इतना बुरा लगा कि उसने इतना बड़ा कदम उठा अपना जीवन खत्म कर लिया।

ये मोबाइल की आदत बच्चों पर किस हद तक खतरनाक हो सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण देखने को मिला
छिन्दवाड़ा शहर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिवनी प्राणमोती दीपिका धुर्वे, जो आठवीं कक्षा की छात्रा थी, घर पर मोबाइल चला रही थी। जब मां ने उसे डांटा और मोबाइल छीन लिया, तो दीपिका ने गुस्से में आकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके पिता दीपक धुर्वे मजदूरी पर गए हुए थे और मां-बड़ी बहन बाहर बैठी थीं। कुंडीपुरा टी आई मनोज बघेल ने बताया कि मोबाइल छीनने से नाराज दीपिका धुर्वे (11) ने फांसी लगा ली। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

कुछ देर बाद जब मां घर के अंदर गई तो दीपिका को फंदे पर लटका पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

परिवार मूल रूप से अमरवाड़ा का निवासी है और पिछले कुछ समय से मजदूरी के लिए सिवनी प्राणमोती में रह रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here