छिन्दवाड़ा – हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर इस बार जामसावली के चमत्कारिक हनुमान मंदिर में सात दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में शंकराचार्य सहित देश के ख्यातिप्राप्त भजन गायक अनूप जलोटा शामिल हुए । उन्होंने अपने भजन से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में 12 अप्रैल को प्रातः महा आरती और श्री मूर्ति रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा विराजमान है, जिनकी नाभि से निरंतर जलधारा बहती है। यह जल श्रद्धालु प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं और मान्यता है कि इससे रोग, मानसिक विकार एवं भूत-प्रेत बाधाएं दूर हो जाती हैं।
पौराणिक मान्यता के अनुसार , जब त्रेता युग में लक्ष्मण शक्ति बाण से मूर्छित हुए थे, तब संजीवनी बूटी लाने के दौरान हनुमान जी ने इसी स्थान पर पीपल के वृक्ष के नीचे विश्राम किया था। यह भी कहा जाता है कि पूर्व में प्रतिमा खड़ी अवस्था में थी, लेकिन खजाना खोजने आए कुछ चोरों द्वारा हटाने का प्रयास करते ही यह प्रतिमा चमत्कारिक रूप से लेट गई और तब से यही रूप है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विशेष रुकने की व्यवस्था और जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया है। मंदिर और आसपास के क्षेत्र को पूरी भव्यता से सजाया गया है।

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या श्री सिद्ध सिमरिया धाम में मारूतिनंदन सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या आयोजित की गई है। मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि, दिनाँक 12 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 7.00 बजे से देश के सुविख्यात गायक अनूप जलोटा के शिष्य प्रभंजय चतुर्वेदी एवं विख्यात भजन गायक धीरज कांत कमलनाथ एवं नकुलनाथ की उपस्थिति में अपने भजनों की कि प्रस्तुति देंगे । मारूतिनंदन सेवा समिति ने भजन संध्या के इस आयोजन में सभी धार्मिक, सामाजिक, संगठनों, रामायण मंडल, दुर्गा जस मंडल, महिला मंडल, गणेश उत्सव समितियाँ, दुर्गा उत्सव समितियाँ, फाग मंडल तथा सभी सनातनी भजन प्रेमी समुदाय से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भजन को श्रवण कर पुण्यार्जन का आग्रह किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here