छिन्दवाड़ा – किशनपुर के चमत्कारी श्री हनुमान जी मंदिर में हनुमान जी के जन्मोत्सव पर श्री हनुमान सेवा समिति किशनपुर द्वारा 11 अप्रैल रात्रि 7:00 बजे अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन करके हनुमान जन्मोत्सव प्रारंभ किया जाएगा एवं कल 12 अप्रैल सुबह 8:00 बजे अभिषेक के बाद 1:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।

इस अवसर पर 12 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे सिद्धेश्वरी चमत्कारी हनुमान मंदिर चीजगांव से हनुधाम मंदिर किशनपुर तक एक विशाल गदा यात्रा निकाली जाएगी जो हनुधाम किशनपुर पर जाकर समाप्त होगी ।

हनुमान किशनपुर मंदिर बिछुआ ब्लॉक के खमरा के समीप ग्राम किसनपुर में स्थित है । चमत्कारी मंदिर में प्रत्येक शनिवार हनुमान जी की सवारी आती है जहां भक्तों के सभी कष्टो का निवारण होता है । प्रत्येक शनिवार यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं इस मंदिर की दूर दूर तक महत्ता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here