
छिन्दवाड़ा – महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत जैन समाज ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू सहित 115 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सांसद साहू ने आमजनों से भी रक्तदान करने की अपील की है।
जैन समाज द्वारा अंहिसा के प्रणेता वर्तमान शासन नायक 1008 तीर्थकर भगवान महावीर का 4 दिवसीय 2624 वां जनकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पिछले दिनों जैन समाज द्वारा अंहिसा दौड़ा का आयोजन किया गया था, सांसद साहू द्वारा किया गया था। इसी महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को जैन समाज द्वारा गॊलगंज स्थित संत निवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए सांसद साहू अपने कार्यकर्ताओं के साथ गॊलगंज स्थित संत निवास पहुंचे। जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने स्वंय रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 115 लोगों ने रक्तदान किया।

सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा की जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना , महावीर स्वामी जी का जो संदेश है जियो और जीने दो के संदेश को पूरा करने का है । भीषण गर्मी के समय सिकलसेल सहित अन्य मरीजों को रक्त की बहुत आवश्यकता पड़ती है । इस हेतु जैन समाज द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेन्द्र पाटोदी, अशोक बाकलीवॉल, रत्नेश जैन,चंद्रकुमार (चंदू) जैन,पंकज पाटनी, प्रमोद पाटनी, नरेन्द्र जैन, सुभाष जैन, शेलेन्द्र जैन, मीनू सिंघई, विशाल जैन, अभय जैन, राजू पाटनी, प्रदीप जैन सहित समस्त जैन समाज एवं डॉ. रंजना टांडेकर व उनकी टीम उपस्थित थी।