बिछुआ में माता मां चौक स्थित गणेश मंदिर में श्री गणेश महायज्ञ की तैयारियां शुरू हो गई है। गणेश मठ बिछुआ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी ने बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश मंदिर स्थापना की वर्षगांठ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।

गणेश मंदिर सेवा समिति के द्वारा आगामी 13 एवं 14 अप्रैल को कार्यक्रम विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। 13 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से श्री गणपति महा अभिषेक व पूजन एवं प्रातः 9 बजे से श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन रखा गया। तथा महा आरती के उपरांत भंडारा महाप्रसादी का आयोजन होंगा। तो वहीं रात्रि में 7 बजे से संत समागम का आयोजन होंगा, जिसमें अवधूत सिद्ध महायोगी संत श्री दादा गुरु भगवान एवं अन्य संतों के द्वारा प्रवचन दिए देंगे। तत्पश्चात भजन संध्या आयोजित होंगी जिसमें रसिक म्युजिकल नागपुर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
14 अप्रैल को संस्थान के संस्थापक श्री बाबा महाराज की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अभिषेक, हरिनाम सप्ताह कार्यक्रम, संतों के प्रवचन आदि आयोजित होंगे। बता दें कि समय-समय पर धर्म रक्षा के लिए मंदिर समिति के द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। साथ ही मंदिर में भारत के प्रथम श्री गणेश नाम मंत्र जाप बैंक की स्थापना बीते 2 वर्ष पहले की गई थी, जिसके प्रति लोगो की आस्था दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here