छिन्दवाड़ा । रामनवमी को लेकर छिन्दवाड़ा में अलग ही तैयारी रहती है इस बार भी पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा है हर मार्ग में हजारो की संख्या में तोरण सैकड़ो होर्डिंग और बड़े बड़े कट आऊट से शहर को सजा दिया गया है ऐसी रामनवमी प्रदेश भर में कही नही होती है जो छिन्दवाड़ा शहर में मनाई जाती है।

छिन्दवाड़ा में रामनवमी मनाने को लेकर लोगो मे बहुत उत्साह है । इसे लेकर कई तैयारियां की गई है । इसके बारे में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष गुरजीत सिंह बेदी से बात हुई ।
उन्होंने बताया कि रामनवमी को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा छिन्दवाड़ा में कैसे मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी कल रामनवमी यहाँ मनाई जाएगी । जिसमे भव्य और विशाल रैली शोभायात्रा के रूप में निकलेगी , ऐसा प्रयास हिन्दू उत्सव समिति ने किया है। ये रैली पिछले विगत 13 वर्षों से निकला करती थी । पहले ये महा रैली के रूप में निकला करती थी , जिसे थोड़ा परिवर्तित करके अब शोभायात्रा और पदयात्रा के रूप में निकाला जा रहा है।

इसकी भव्यता छिन्दवाड़ा शहर को देख कर लगाया जा सकता है। छिन्दवाड़ा शहर जैसी सजावट आस पास के 10 जिलों में भी कही आपको देखने को नही मिला होगा या शायद ही किसी ने देखा होगा। लोग छिन्दवाड़ा के साजो- सज्जा को रील बनाकर एक दूसरे को भेज रहे है और कई लोग तो अपने परिवार के साथ सिर्फ सजावट देखने को घर से बाहर निकल रहे है । कल की शोभायात्रा इतनी भव्य रूप लेगा कि करीब 40 हज़ार से 50 हज़ार महिलाओं और पुरुषों के इस शोभायात्रा में भाग लेंगे। इसके अलावा इसमें अनेको प्रकार की भव्य झांकियाँ भी रहेंगी , जिसमे शिवजी और पार्वती जी की झांकी , जीवित राम दरबार की झांकी , बड़े हनुमान जी , 4 छोटे हनुमानजी , करीब सवा सौ वानर सेना , काली जी , राधे-कृष्ण और मां भारती है। ऐसी अनेकों प्रकार की झांकियाँ है और करीब 15 से 20 डीजे साथ-साथ चलेंगे। यह शोभायात्रा ढोल नगाड़ो के साथ रहेंगी। इसे शिव रचना के ढोल भी है जो महिलाओं और बच्ची के रूप में ढोल बजा कर इसका स्वागत करेंगे।
