छिन्दवाड़ा:- ठेेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने बताया कि ब्लू ब्रॉस कंपनी द्वारा रामाकोना के पास मोरपानी गांव पर पाईप लाईन निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसमें 17 से 18 मजदूर काम कर रहे थे जिसमें कि पानी की पाईप लाईन चैकिंग के दौरान दो बॉल्व बंद होने के कारण एक पाईप लाईन फटने से पानी के तेज प्रेशर से एक मजदूर शिवम् जाधव निवासी बगडोना, जिला गुना जख्मी हो गया । जिसका ईलाज उसी के साथी एक मजदूर ने पवार हॉस्पिटल छिन्दवाड़ा में लेकर पहुँचा वहॉं से जिला अस्पताल आये एवं जिला अस्पताल से नागपुर रैफर कर दिया गया नागपुर जाते वक्त उस मजदूर की मृत्यु हो गयी जब सुबह – सुबह पोस्टमार्डम के समय राकेश सोलखिया, रिंकू राय, अजय पराड़कर, पंकज राठी, आलोक उर्फ बंटी धारपुरे ने मैं शैलेन्द्र यादव ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुझसे इन्होंने संपर्क किया और हॉस्पिटल पहंुचा तब कंपनी के सुपर वाइजर राहुल शर्मा से मुलाकात हुई उन्होंने कंपनी के ऑनर विशाल उमन्द से चर्चा करवायी तब बताया कि वे दिल्ली गुडगांव के रहने वाले है उन्होंने कहा कि शिवम् जाधव को मैं 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उसके परिजन को दंूगा, जिसमें से 10 लाख रूपये मृतक के भाई को 03 अप्रैल 25 को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दिये गये एवं बाकी की रकम 15 लाख रूपये उनके परिवार को 15 से 20 दिन में सौंप देने का आश्वासन दिया साथ ही उसके बीमा की राशि भी दिलवाने में मदद करने की बात कही है ।