छिन्दवाड़ा ।। शनिवार दोपहर परासिया रोड पर स्थित पंकज टाकीज के समीप पिकअप ने एक युवक को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार , परासिया रोड स्थित पंकज टॉकीज के सामने नशे में धुत एक युवक आते-जाते वाहनों रोक रहा था। इसी दौरान छिंदवाड़ा की ओर आ रहे पिकअप ने युवक को रौंद दिया।
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार , मृतक की पहचान जय कुमार कुमरे (39 वर्ष) के रूप में हुई है , जो मेघा सिवनी का निवासी था। वह वर्तमान में चंदनगांव में रह रहा था। मृतक वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात था , और उसकी पत्नी शिक्षिका हैं।
कोतवाली टी आई उमेश गोलहानी ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया गया दोपहर में पिकअप वाहन चालक ने (MP50 G 2387 ने ) ने युवक को रौंद दिया है ।जिसमे युवक की मौत हो गई। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना जांच में जुटी हुई है।