प्रदेश के मौसम ने फिर से करवट ले ली है । जहाँ गर्मी आते आते फिर से मौसम सर्द हो गया है।
उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भी रात के समय ठंडा मौसम हो गया । इसी क्रम में गुरुवार को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
सबसे कम 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान सीहोर में दर्ज किया गया। भोपाल सहित अन्य नौ शहरों में शीतलहर का ठंडा प्रभाव देखने को मिला । इनमें सीहोर, भोपाल, मंडला, नौगांव, खजुराहो, मलाजखंड, उमरिया, राजगढ़ में शीतलहर, जबकि जबलपुर में तीव्र शीतलहर का प्रभाव रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार से एक बार फिर धूप में तल्खी बढ़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ विज्ञानी दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि दो दिन से लगातार एवं तेज रफ्तार से चली उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हुई है। अभी तीन-चार दिन और रात में ठंडक बरकरार रहने की संभावना है। नौ मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि गुरुवार से हवाओं के रुख में बदलाव दिखने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here