
छिंदवाड़ा।। अमृता कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर संजीव पटेल द्वारा ठेकेदारों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और उनके द्वारा नगर पालिका निगम से उनके भुगतान को लेकर आत्मदाह करने की धमकी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है। , निगम से युक्त ठेकेदारों को समय-समय पर आवश्यकता अनुसार भुगतान हो चुका है । परंतु उनके द्वारा संगठन की छवि धूमिल किया जा रहा है इस जानकारी से नगर निगम ठेकेदार संगठन का इस मामले से किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है। संगठन के विरुद्ध जाकर संजीव पटेल द्वारा यह निर्णय अपना स्वयं का है जबकि नगर निगम ठेकेदार संगठन के सभी रजिस्टर्ड ठेकेदार को छवि को धूमिल किया गया है । संजीव पटेल जिनका की लगभग नगर पालिक निगम से 7 से 8 लख रुपए का भुगतान हुआ है, इसके बावजूद भी अन्य विभागों में यह निर्माण कार्य करते हैं। लेकिन पूर्व में भी इन्होंने आत्मदाह करने की धमकी एवं आवेदन दिया था अगर ऐसे यह धमकी देते रहे तो सरकारी विभागों में निर्माण कार्य के टेंडर लेने मेंठेकेदारों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। अभी शहर के विकास के लिए सांसद एवं जिला अध्यक्ष महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में भूमि पूजन कार्य किया गया है। शहर के विकास के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर जैसे रोड नाली अन्य मदो से निर्माण कार्य चल रहे हैं एवं छिंदवाड़ा के ठेकेदारों को निर्माण कार्य मिल रहे हैं एवं भुगतान भी समय-समय पर हो रहा है।