छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू जिलेवासियों की सुख , समृद्धि और कल्याण की कामना का संकल्प लेकर पदयात्रा पर निकलेंगे । सांसद बंटी साहू अपने निज निवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर से त्रिशूल पदयात्रा शुरू करेंगे। सांसद विवेक बंटी साहू कल 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे त्रिशुल लेकर रामेश्वर धाम के लिए पैदल निकलेगें। सांसद के निज निवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर से पुजारी संग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रमुख मौजुदगी में पदयात्रा प्राम्भ होगी। सांसद साहू रामेश्वर धाम सिहोरामाल तक 22 किलोमीटर की यह यात्रा पैदल ही तय करेगें।
ये पदयात्रा बस स्टेण्ड, यातायात थाना, पाटनी पेट्रोल पम्प के सामने से होते हुए रेल्वे स्टेशन व कुंडीपुरा के रास्ते होते हुए रामघढी, घाट परासिया, उमरिया ईसरा के रास्ते रामेश्वर धाम पहुचेगी। जहां पर रात्रि में पूजन अर्चना व अभिषेक का कार्यक्रम रखा गया हैं। इस यात्रा में बडी संख्या मे महिलाएं भी उपस्थित रहेगी।
वही 26 फरवरी को रामेश्वर धाम में पुजन अर्चना के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे, पानी और बैठक की उचित व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। त्रिशूल यात्रा के लिये बनाई गई समिति ने शहर एवं ग्रामवासियों से इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here