छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के कट्टर पक्षधार,हिंदुत्व के ध्वज वाहक, हिंदुत्व की एक नई अलख जगाने वाले, बालाजी सरकार के परम् भक्त,संन्यासी बाबा के शिष्य,आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री द्वारा पवित्र बागेश्वरधाम में कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। इस अस्पताल की आधार शिला रविवार को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी जायेगी। ऐसे कृपालु, दयालु संत धीरेंद्र शास्त्री से आज मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। एक नई परंपरा की शुरुआत गुरु जी द्वारा की जा रही है। सांसद बंटी साहू ने कहा कि अस्पताल में मंदिर सुना था,अब मंदिर में अस्पताल खुलेगा। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने की एक नई परंपरा की शुरुआत कर देश में नया संदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी विवेक साहू ने छतरपुर में स्थित सिध्द पीठ श्री बागेश्वर धाम तीर्थ में पहुँचकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उन्हें चरण वंदन कर उनका आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सम्मान स्वरूप पगड़ी भी पहनाई। मुलाकात के दौरान सांसद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिध्द पीठ श्री बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल में कैंसर अस्पताल के लिए किए जा रहे भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। इस दौरान सांसद बंटी साहू ने बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र में स्थित मंदिर में पूजन अर्चन भी किया। इस अवसर पर मोनू राय, जितेन्द्र राय, रोहित पोफली, आनंद चौरसिया, ममल जैन एवं ऐश्वर्य बडेरिया ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आर्शीवाद लेकर मंदिर में पूजन अर्चन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here