छिंदवाड़ा – डॉ. आंबेडकर समता विकास समिति, छिंदवाड़ा के तत्वावधान में दिनांक 23 फरवरी 2025 को स्थानीय समता बौद्ध विहार, अंबेडकर नगर, परासिया रोड, छिंदवाड़ा में अखिल भारतीय बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सामाजिक समरसता और वैवाहिक जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे होगा, जिसमें आदरणीय भिक्षु संघ के आगमन के साथ बुद्ध वंदना, धम्म वंदना और संघ वंदना की जाएगी। साथ ही, भिक्षु संघ द्वारा धम्म देशना प्रदान की जाएगी। इस सम्मेलन में छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, बैतूल, भोपाल, बालाघाट सहित अन्य जिलों से विशिष्ट अतिथिगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन की विशेषताएँ:
✔ बौद्ध समाज के शिक्षित युवक-युवतियों को परिचय का मंच प्रदान करना।
✔ समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान।
✔ इच्छुक युवक-युवतियों का क्लोज सर्किट कैमरों (CCTV) के माध्यम से परिचय सत्र।
✔ इच्छुक युवाओं और उनके परिवारों के लिए 23 मार्च 2025 तक पंजीयन की सुविधा।
✔ कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन भी होगा
✔ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के युवाओं का सहभाग।
इस कार्यक्रम के संयोजक एवं समिति के महासचिव सतीश गोंडाने एवं समिति के अध्यक्ष सुभाष नागले, हेमंत पाटील ग्रुप एडमिन त्रिरत्न ने बताया कि यह परिचय सम्मेलन समाज के उन युवक-युवतियों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा, जो अपने जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं। इस सम्मेलन में स्नातक, इंजीनियर, डॉक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, शिक्षक, सरकारी एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत युवक-युवतियों के अलावा विदुर, विधवा, विकलांग एवं परित्यक्ता युवक-युवतियों को भी एक आदर्श जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलेगा।
समिति के द्वारा आज दिनांक तक 50 परिचय सम्मेलन हेतु युवक यूवतियों के पंजीयन हो चुके हैं .समिति द्वारा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है, जिससे इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में बौद्ध परिवारों की सहभागिता होने की संभावना है। यह आयोजन कम खर्च में संस्कारयुक्त एवं सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करेगा, जिससे बौद्ध समाज में सामाजिक एकता और पारिवारिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा।
समाज की अपील:
समिति के सभी पदाधिकारियों एवं संयोजकों ने बौद्ध समाज के समस्त युवक-युवतियों एवं उनके परिजनों से आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।
बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर आधारित यह आयोजन ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ के संदेश को आत्मसात करते हुए सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आयोजन समिति के पदाधिकारी:
सुभाष नागले, सतीश गोंडाने, आयुष्मति छबिता खांडेकर, डी.आर. मोटघरे, मयंक गजभिए, हेमंत पाटील, चंद्रशेखर बांसोड़, मुनेश्वर डाहट, डी.डी. गजभिए, राजीव गणवीर निरंजन निरंकारी पुरुषोत्तम शिंदे हरचंद लोखंडे एवं समस्त समिति पदाधिकारी एवं सदस्य।
अतः समस्त बौद्ध परिवारों से निवेदन है कि इस परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here