राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी की शादी का फंक्शन होने वाला है। CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली व्यक्ति होंगी , पूनम, राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं।
सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता अपने मंगेतर अविनाश कुमार, जो खुद सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडर हैं राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी 2025 को शादी करने वाली हैं। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आधिकारिक निवास है।
राष्ट्रपति भवन को सर एडविन लुटियंस की तरफ से डिजाइन किया गया है ।
सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। पूनम गणित में ग्रेजुएट हैं,
जिसके बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और उसके बाद बी.एड की डिग्री हासिल की।
इसके बाद उन्होंने 2018 यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन किया और उत्तीर्ण की, जिसमें उन्होंने 81वीं रैंक हासिल की। ​​
पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने अन्य क्षेत्रों के अलावा बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी काम किया है।
उनकी कहानी धैर्य और दृढ़ता की है जो देश की कई युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा है।
पूनम गुप्ता के मंगेतर अविनाश कुमार भी सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हैं और वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। रिपोर्टों के अनुसार, पूनम गुप्ता नाम की एक सीआरपीएफ अधिकारी 12 फरवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में अपने मंगेतर, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार से शादी करने के लिए तैयार हैं।
ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूनम को काम में उनकी डेडिकेशन, प्रोफेशनलिज्म और सर्विस के दौरान स्ट्रिक्ट कोड ऑफ कंडक्ट को फॉलो करना आदि चीजों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इजाजत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here