छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू आज संसद की स्थायी समिति उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण की मुबंई में आयॊजित भारतीय मानक ब्युरॊ की बैठक में शामिल हुये। जिसमें उन्हॊने बच्चॊं की स्वास्थ्य का मुद्दा का मुद्दा उठाया।
सांसद श्री साहू ने बैठक में बताया कि कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं यदि उनका सेवन अधिक मात्रा में किया जाए। जिसके कुछ संभावित नुकसान हैं। कोल्ड ड्रिंक में चीनी की मात्रा अधिक होती है, जो बच्चों में मोटापा, मधुमेह और दांतों की समस्याएं पैदा कर सकती है। कोल्ड ड्रिंक में कैफीन होता है, जो बच्चों में अनिद्रा, चिंता और हाइपरएक्टिविटी पैदा कर सकता है। कोल्ड ड्रिंक में एसिडिक पदार्थ होते हैं, जो दांतों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कोल्ड ड्रिंक में कार्बोनेशन होता है, जो पाचन समस्याएं पैदा कर सकता है और बच्चों में गैस, दर्द और दस्त हो सकते हैं।
सांसद विवेक बंटी साहू ने बैठक में बताया कि बच्चों के खाद्य पदार्थों में अंतर्राष्ट्रीय मनको के अनुसार चीनी का उपयोग किया जाना चाहिए। चॉकलेट में चीनी अधिक होती है, जो दांतों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हर बच्चा अलग होता है और उनकी जरूरतें और संवेदनशीलता भी अलग हो सकती है। इसलिए, माता-पिता को अपने बच्चे की जरूरतों और संवेदनशीलता को ध्यान में रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here