छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में पहली बार काली रात धाम लिंग बायपास रोड में 29 जनवरी से 7 फरवरी तक श्री लक्षचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यज्ञ की रूपरेखा और यज्ञ में आने वाले प्रमुख संतों के बारे में होटल अन्नपूर्णा में आयोजन समिति ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी .। 29 जनवरी को निकलेगी शोभा यात्रा 30 से यज्ञ होगा प्रारंभ।

श्री रामानुजाचार्य सनातन सेवा समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मानव की मनोकामना पूर्ति के लिए छिंदवाड़ा जिले में पहली बार श्री लक्ष चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यह यज्ञ कलयुग का अश्वमेध यज्ञ के सामान है इस यज्ञ में यश कीर्ति वैभव संपन्नता विवाह योग्य संतान प्राप्ति व्यापार उन्नति शासकीय रोजगार मुकदमों में विजय कृषि संपन्नता बच्चों का उज्जवल भविष्य रोग मुक्ति कर्ज मुक्ति नशा मुक्ति सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए किया जाता है।
श्री रामानुजाचार्य सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार चौरे ने बताया कि इस यज्ञ में संसद भवन में सेंगोल की स्थापना करने वाले परमाचार्य स्वामी श्री अंबालावन देसिका जी दादा गुरु श्री भैया जी सरकार यज्ञ सम्राट डॉक्टर श्री प्रेम नारायण जी शास्त्री की मौजूदगी रहेगी। एक दिन भी मनोकामना कुंड लेकर भक्त कर सकते हैं यज्ञ। यज्ञ में धार्मिक सहयोग राशि के लिए किसी को अगर नवग्रह कुंड में 9 दिनों तक बैठना है तो 51000 उपकुंड में 31000 रुपए स्वतंत्र कुंड में ₹21000 और संयुक्त कुंड में 11000 रुपए की सहयोग राशि दी जा सकती है इसके साथ ही किसी व्यक्ति को अगर सिर्फ एक दिन यज्ञ में बैठना है तो मनोकामना संयुक्त कुंड लेकर ₹2100 की सहायता राशि दे सकता है। छिंदवाड़ा सांसद रहेंगे मुख्य अतिथि विजय सोनम बॉन्ड होंगे मुख्य यजमान। आयोजन समिति ने बताया कि यज्ञ में मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा पांढुर्णा के सांसद विवेक बंटी साहू होंगे इसके साथ ही मुख्य यजमान की भूमिका में विजय नारायण राव बोंडे और उनकी धर्मपत्नी सोनम विजय बोंडे होंगे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विशेष सहयोगी नरेंद्र साहू भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू नरोटे रामानुजाचार्य सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ रामकुमार चौरिया कोषाध्यक्ष डॉक्टर मनीष रघुवंशी उपाध्यक्ष एनके मालवीय उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here