छिन्दवाड़ा ।। टीवी में बड़े-बड़े विज्ञापन दिखाकर ग्राहकों को लुभाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी joy ने अपनी सैकड़ो स्कूटर तो बेच डाली मगर जो बेचते वक्त वादा किया था उस पर खरी नही उतरी। हुआ यूं कि कंपनी अपने ग्राहकों से तीन साल तक कि बैटरी की वारंटी देने का वादा करती है और इसके पहले बैटरी यदि खराब होती है तो कपनी उसे बदल कर देगी मगर कंपनी अपने कई ग्राहकों को कई महीनो से लटका कर रखी हुई है और उन्हें बैटरी बदल के नहीं दे रही है अब कुछ ग्राहकों कोर्ट में हर्जाना का केस दर्ज कराने का मन बना रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here