छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दो जरूरतमंद को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद पन्नालाल भारती पिता हरिचंद भारती,निवासी नि.वार्ड 09 गुढी छत्री सोपातिया घाटलिंगा तानिया छिंदवाड़ा को उपचार हेतु – 25 हजार सुश्री रोशनी डेहरिया,निवासी वार्ड नं. 19 दिघावानी तह. परासिया जिला छिंदवाड़ा को 25 हजार स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। सांसद के प्रयासों से सहायता मिलने से गंभीर बीमारी से पीड़ितों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो सकेगा।
आर्थिक सहायता मिलने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया है। परिजनों ने सांसद से मिलकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मांग की थी।