सांसद बंटी विवेक साहू ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के लोगों की ईश्वर से सुख शांति समृद्धि की कामना की। सांसद ने कहा कि नव वर्ष की ऊर्जावान किरणें सभी के जीवन में नई खुशियां, नए लक्ष्य, नई प्रेरणाएं और ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आए। हम सभी राष्ट्र की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए पुनः संकल्प लें। मेरी शुभकामना है कि नया वर्ष 2025 हमारे गौरवशाली राष्ट्र और सब लोगों के लिए प्रगति और समृद्धि लेकर आए।







