छिंदवाड़ा – जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 27 दिसंबर से ओलंपिक स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में किया जा रहा था जिसका पुरुस्कार वितरण के साथ आज समापन हुआ।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,महापौर विक्रम अहाके,स्पर्धा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस,अभिषेक पाटनी, हाजी एस आई खान,अभिषेक वर्मा,डॉ अनिल जैन,श्रीमती चंद्रकिरण पाल,तरुण विश्वकर्मा,अनिल शर्मा, अरविंद गिरहटकर,नितिन महोरे,विवेक गोखलानी, अमित चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर अपने परिवार,कोच व जिले का नाम रोशन करे,छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेल का स्तर अच्छा है व जिला बैडमिंटन संघ छिंदवाड़ा जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियो को तराश कर प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान कर रहा हैं ।

इस जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ चेम्पियन खिलाड़ी कुशाग्र पटेल,जानवी विश्वकर्मा,संचारिका यादव,रुद्र सोनी,मन्नत डोडानी,विशेष जुनेजा,अशवंत मार्को,अद्धवीका मालवीय,वाशु करड़े,यश ठाकुर,अदिती बघेल रहे । आयोजन समिति की ओर से विजेता उपविजेता खिलाड़ियो को 30 हजार के पुरुस्कार बाटे गए । जिला खेल महासंघ द्वारा इस अवसर पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं महापौर विक्रम अहाके साथ ही बैडमिंटन में योगदान देने वाले पदाधिकारीयो को भी सम्मानित किया गया।स्पर्धा के संचालन में जावेद खान,विनय सिंह चंदेल,अतिकेश मेहता,कोमल साह,रिया मेहता,अर्नव कर्डे,महिमा यादव,अश्वंत मार्को ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव व कोच जावेद खान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here