छिंदवाड़ा – मोहखेड़ विकासखंड के तहत आने वाले खेरवाड़ा हाई स्कूल के प्राचार्य द्वारा एक टेंडर में हेराफेरी की गई । जहां हाई स्कूल बिल्डिंग में होने वाली पुताई का एक टेंडर निकाला गया था , लेकिन प्राचार्य ने बड़ी चालाकी से टेंडर अपने चहेते को देकर काम शुरू करवा दिया। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके द्वारा टेंडर डाला गया था । जिसमें प्राचार्य ने पीड़ित के टेंडर में ओवर राइटिंग कर टेंडर में डाली गई प्रतिशत की राशि को कम कर दिया। ताकि अपने चहेते को यह काम मिल सके।
यह पहला मामला नहीं है, पहले भी प्राचार्य पर कई आरोप हैं। लेकिन इसके बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पूरी मेहरबानी इस प्राचार्य पर बनी हुई है। पीड़ित द्वारा सौंपी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि हाई स्कूल खेरवाड़ा में पुताई के कार्य का टेंडर विभाग द्वारा निकाला गया। टेंडर में पीड़ित के द्वारा दो टेंडर फॉर्म जमा किए गए, एक टेंडर फॉर्म प्राचार्य के चहेते ने जमा किया। अपने चहेते को काम देने के लिए प्राचार्य द्वारा षड्यंत्र रचते हुए सारे नियमों को ताक पर रखकर पीड़ित के टेंडर में ओवर राइटिंग कर दी और कम प्रतिशत दर्शा दिया। जिस कारण पीड़ित को टेंडर नहीं मिल पाया ।
इस मामले में जब पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि प्राचार्य ने बगैर समिति बताएं टेंडर खोल दिए और जिसे टेंडर दिया गया उसके पास ना तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही जीएसटी नंबर है।
इस मामले में जब पड़ताल की गई तो यह बात भी सामने आई की प्राचार्य के द्वारा यह काम षड्यंत्र रचते हुए किया गया। इस मामले की शिकायत पीड़ित के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है।