छिन्दवाड़ा गणेश चोक में कल रात कैलाश लोखंडे के मकान में आग लग गई थी फायरबिग्रेड और स्थानीय लोगो की मदद से आग में काबू पाया गया। मगर इस आग में घर का पूरा समान खाक हो गया। इस घटना की जानकारी जब *सांसद विवेक बंटी साहू * को लगी उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि वह स्वयं उनके परिवार के साथ खड़े हैं। आज सुबह सांसद विवेक बंटी साहू ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की और उन्हें आश्वस्त किया कि आगे भी वह पीड़ित परिवार की पूर्णतः मदद करेंगे।







