छिन्दवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 36 में एक नन्हे बालक सचिन ध्रुवे ने माँ दुर्गे की भक्ति में ऐसा जुनून हुआ कि उसने संसाधनों की कमी के बावजूद भी दुर्गा माँ की प्रतिमा स्वयं अपने घर की मिट्टी से अपने नन्हें हाथों से बना डाली ।
क्षेत्र के भाजपा युवा नेता नवीन बारस्कर ने बताया कि सचिन मजदूर के परिवार से आता है व तीसरी क्लास में पढ़ता है और उसने न केवल प्रतिमा बनाई है साथ मे स्वयं उपवास रहकर रोज माँ की पूजा अर्चना भी कर रहा है।
हम कह सकते है कि भक्ति के लिए संसाधनों की नही भावनाओ और संवेदनाओं की आवश्यक्ता होती है।
एक छोटे से आदिवासी बालक सचिन धुर्वे की मा दुर्गा के प्रति अनन्य भक्ति के चलते संसाधनों के आभाव में भी उसने 5 दिन अथक परिश्रम करके घर की माटी से ही माँ दुर्गा की प्रतिमा बनाई और उसे विराजित किया।
माँ की ऐसी भक्ति और माँ के ऐसे भक्त को खबर मध्यप्रदेश की टीम की तरफ से बारम्बार प्रणाम।
एक बार जरूर अपने परिवार के साथ सचिन द्वारा स्थापित प्रतिमा को देखने अवश्य जावे।