फुटवियर डिज़ाइन एन्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा,जो भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान है यहाँ दिनांक04 अक्तूबर’24 को, चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत वर्ष 2019 से 2023 में उतीर्ण फैशन डिजाईन एवं फुटवियर डिजाईन पाठ्यक्रम के 24 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में उपाधि प्रदान की गई, इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र प्रभारी श्री प्रदीप कुमार मंडल जी द्वारा स्वागत उद्बोधन से की गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री निरेन आनंद, जो की एवरट्रेड ग्रुप (चीन,हांगकांग व भारत) के प्रबंध निदेशक एवं संस्थापक है एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री पार्था प्रतिम वाईस प्रेसिडेंट इंडिया ऑपरेशन पीडीएस कंपनी लिमिटेड द्वारा अपनी उपस्थिति प्रदान की गई, इस कार्यक्रम में फैशन डिजाईन बैच से मिनल रघुवंशी को स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानीत किया गया तथा फुटवियर डिजाईन बैच से ख़ुशी पटेल को रजत पदक से सम्मानीत किया गया एवं समस्त विद्यार्थियों को उनके संकाय के आधार से उपाधि प्रदान की गई , इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री निरेन आनंद जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उद्योगिक क्षेत्र की सच्चाई से अवगत करवाई एवं उनका मनोबल बढाया व बच्चो के साथ साथ उनके माता-पिता को धन्यवाद् प्रदान किया जिन्होंने अपने बच्चो की आकांक्षा को पूरा किया एवं इस उद्योगिक क्षेत्र के लिए तैयार किया साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री पार्था प्रीतम जी ने विद्यार्थियों को जीवन के अगले पडाव में आने वाली जिम्मेदारियों को कैसे पूर्ण करना है उसमे अपने अनुभव को साँझा किया, अंत में विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों को इन उद्योगिक क्षेत्र के कार्यो में आचरण की जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही विद्यार्थियों को अपने हुनर के माध्यम से समाज के उत्थान व देश मे स्वयं व संस्थान की पहचान बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में रिटेल विभाग प्रमुख से डॉ. विनीत कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।