• जिले में लगातार चुनाव और सदस्यता में भाजपा ने बनाया रिकार्ड

छिंदवाड़ा। जनपद पंचायत अमरवाड़ा के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली की जीत पर सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की, अमरवाड़ा में एक जनपद सदस्य के हुए उपचुनाव में भाजपा को जनता का समर्थन मिला । सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा को लगातार जीत मिल रही है उन्होंने अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली के निर्वाचित होने पर बधाई दी ।
लगातार चार बार चुनाव जीतकर भाजपा अजेय हुई है साथ ही सदस्यता अभियान में भाजपा ने रिकॉर्ड बनाया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली के निधन होने की वजह से सीट रिक्त हुई थी, अमरवाड़ा जनपद में कुल 18 सदस्य हैं, इसमें 6 भाजपा 6 गोंडवाना और 6 कांग्रेस के समर्थक थे, बीजेपी के गणेश कंगाली को 12 वोट मिले गोंडवाना के साहबलाल को 6 वोट ही मिल पाए और भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली विजय हुए। स्थानीय नेतृत्व के प्रति लोगों में रुझान लगातार बढ़ते जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here