छिन्दवाड़ा ।।एफ.डी.डी.आई छिंदवाडा में 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक हिंदी पखवाडा का आयोजन हिंदी समिति संयोजक श्री जागृत सदारंग ,श्रीमती सदस्य हर्षिता चौरसिया एवं श्री कमलेश कोयलारे, श्रीमती अर्चना शर्मा जी द्वारा किया गया, जिसके समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सीमा सूर्यवंशी ,सहा प्राध्यापक हिंदी विभाग प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मनीषा जैन महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय छिंदवाडा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डॉ अनीता ठाकरे शा. उत्कृस्ट विद्यालय छिंदवाड़ा की उपस्तिथि में किया गया, आगे की जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख डॉ प्रदीप कुमार मंडल जी ने बताया की हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत एफ.डी.डी.आई छिंदवाडा के अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमे अधिकारी वर्ग में विजेताओ में प्रथम पुरुस्कार डॉ पंकज दुबे , द्वितीय पुरुस्कार पवन बाविस्ताले, तृतीय पुरुस्का अजय शैलेन्द्र सिंह प्रोत्साहन पुरुस्कार मुकेश श्यामकर को प्रदान किया गया, विद्यार्थियों की श्रेणी में तत्कालीन भाषण, काव्य पाठ , गीत गायन ,प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया साथ ही सभी को पुरुस्कृत किया गया कार्यकर्म का आभार प्रदर्शन डॉ आज्ञा प्रीत द्वारा किया गया |