सावधान छिन्दवाड़ा पुलिस अपने एक्शन मोड पर
अब आपके घर की महिला व बालिकाओं की सुरक्षा और मुस्तेदी के साथ
यौन अपराधियो पर रखी जा रही है नजर
1883 यौन अपराधियो को किया चिन्हित
देखे 24/7 हेल्पलाइन नंबर व ये खबर
स्टोरी आशीष सिंह ठाकुर
खबर मध्यप्रदेश।। छिंदवाडा में यौन अपराधियों पर पुलिस का एक्शन
छिदवाडा में पुलिस ने बलात्कार के 685, छेडछाड के 17 व बालिकाओं से यौन उत्पीडन के 1181 इस प्रकार कुल 1883 यौन अपराधियों को किया चिन्हित,तीन दिनों में लगभग 96 से पूछताछ कर चेकिंग व 375 यौन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
यौन अपराधियों के रिकॉर्ड संकलन, डोजियर भरवाने के साथ-साथ उनकी गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर ।
लैंगिक अपराध घटित करने वाले अपराधियों के प्रति छिंदवाडा पुलिस का रवैया हमेशा सख्त रहा है, अब पुलिस ने यौन अपराधियों के प्रति सक्रियता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उनकी सघन चेकिंग, पूछताछ तथा दैनिक कार्यवाहियों की ट्रैकिंग एवं निगरानी प्रारंभ कर दी है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक, मनीष खत्री के मार्गदर्शन में छिंदवाडा जिला में महिलाओं एवं बच्चियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने तथा यौन अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया गया है । यौन अपराधियों की नियमित ट्रैकिंग इस अभियान की प्राथमिकता है।
विगत वर्षों में महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध लैंगिक अपराध, छेड़खानी, अश्लील कमेंट इत्यादि करने वाले 1883 आरोपियों की जानकारी अद्यतन की जा रही है जिसमें बिंदुवार – अपराधी के स्थाई एवं वर्तमान निवास स्थान का पता, उसके मित्र – संगत, व्यवसाय, कार्यस्थल, पारिवारिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड और जमानत संबंधी ब्यौरा तैयार किया जा रहा है।
लैंगिक अपराधियों के विरुद्ध छिंदवाडा पुलिस द्वारा सक्रियता से निवारक कार्यवाही भी की जा रही है, साथ ही अपराधिक पुनरावृत्ति होने पर उनके विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण का कार्य भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
छिंदवाडा पुलिस की इस सक्रियता से विगत तीन दिनों में बलात्कार व बालिकाओं में यौन उत्पीड़न के 96 को पूछताछ, समझाइश व लगभग 471 आरोपियों का रिकॉर्ड संकलन किया गया है और लगभग 375 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।
प्रायः देखा जाता है कि महिला संबंधी अपराधों में आरोपी महिला या बच्ची के परिवारजन या नजदीकी रिश्तेदार होते हैं, इस अभियान में इस बात पर भी ध्यान देते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गरबा कर रही बच्चियों व महिलाओ के सुरक्ष हेतु प्रति दिन 24/7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है..
पुलिस कण्ट्रोल रूम -7049129885
महिला थाना प्रभारी -6267652941