छिन्दवाड़ा ।। रविवार दिनांक 6 अक्टूबर को संघ के छिंदवाड़ा नगर के स्वयंसेवकों द्वारा पांच उपनगरों के अलग-अलग स्थान से पथ संचलन निकाला गया , जिसका समागम जेल तिराहे पर हुआ । जहां से अलग-अलग पांच स्थानों से निकले संचालन एक साथ चलकर दशहरा मैदान पहुंचे जहां विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । उक्त पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में छिंदवाड़ा नगर के हजारों स्वयंसेवक उपस्थित हुए कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में सी आर पी एफ के उप कमांडेंट एवं वर्तमान में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पदस्थ , राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त छिंदवाड़ा के सपूत आशुतोष वरदे एवं संघ के विभाग संघ संचालक भजनलाल चोपड़ा , नगर संघ संचालक राजेंद्र वर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में संघ के सह प्रांत कार्यवाहक अनिल चंद्रवंशी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि आशुतोष वार्ड ने अपने उदबोधन में कहा कि संघ के स्वयंसेवक भारत के कर्णधार अनुशासन के आधारशिला एवं राष्ट्र रक्षा के लिए सदैव प्रणबद्ध होकर सदैव तत्पर रहते हैं । संघ का स्वर्णिम इतिहास रहा है इसलिए संघ के इस मंच में आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के समय श्रीनगर एयरपोर्ट को दुश्मनों से बचने के लिए सेवा द्वारा संघ से सहायता मांगने पर संघ ने तुरंत अपने स्वयंसेवकों को सहायता के लिए श्रीनगर भेजा और सहायता की । यह प्रसंग स्वर्णिम इतिहास में दर्ज है जब-जब भी देश में विपदा आती है संघ के स्वयंसेवक अनुशासित रहकर सहायता करते हैं साथ ही उन्होंने अपने उदबोधन में देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले छिंदवाड़ा के सपूत शहीद मेजर अमित ठेंगें , शहीद भारत यदुवंशी , शहीद विक्की पहाड़े , शहीद कबीर दास उईके को मंच से नमन किया । मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संघ के सह प्रांत कार्यवाहक अनिल चंद्रवंशी ने अपने उदबोधन में कहा कि संघ को राष्ट्र प्रथम के विचार के साथ काम करते हुए 99 वर्ष पूरे हो गए हैं और वह अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है । संघ के स्वयंसेवकों को राष्ट्र भक्ति के संस्कार संघ के नित्य लगने वाली शाखा में एवं संघ की प्रतिज्ञा से मिलती है ।संघ की शाखा कार्यकर्ता गढ़ने का कार्य करती है । संघ वसुदेव कुटुंबकम के विचार को लेकर कार्य कर रहा है। शताब्दी वर्ष में संघ का लक्ष्य मंडल स्तर तक संघ के काम को पहुंचाना है , साथ ही उन्होंने उपस्थित स्वयं सेवकों को आवाह्न करते हुए अपने जीवन में पंच परिवर्तन लाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here