छिंदवाड़ा। हम सब ने मिलकर इतिहास रचा है और आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा की माटी में जन्मा कोई व्यक्ति जिले का सांसद बना है इसमें आप सब का सहयोग और आशीर्वाद रहा है निश्चित तौर पर आपने जो विश्वास किया है मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं छिंदवाड़ा के विकास के मुद्दे पर आवाज दिल्ली और भोपाल में उठाऊ सांसद श्री बंटी विवेक साहू राजपूत समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बोल रहे थे।
सांसद ने कहा कि दिल्ली में शपथ लेने के बाद मैंने केंद्र के वरिष्ठ मंत्रियों से छिंदवाड़ा के विकास के लिए बात रखी और मांग की , कि छिंदवाड़ा के युवाओ के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो बड़े उद्योग धंधे खुले साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी से चर्चा की और प्रदेश के बारे में वरिष्ठ मंत्रियों से मिलकर विकास की चर्चा हुई इसका परिणाम यह रहा की जब प्रदेश का बजट आया तो सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के लिए 100 करोड रुपए मिले, सड़कों के लिए 250 करोड रुपए प्राप्त हुए, साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भरपूर मात्रा में छिंदवाड़ा में विकास के लिए बजट में पैसा मिला ।
छिंदवाड़ा में बड़े उद्योग धंधे खुले इसको लेकर भी प्रयास किये जा रहे हैं।
सांसद ने कहा कि पहले एक ही परिवार के लोगों का 45 वर्षों से छिंदवाड़ा में कब्जा था,और ऐसे सांसद रहे कि जनता को मिलने महीनों इंतजार करना पड़ता था जब भी छिंदवाड़ा आते थे तो जनता को घंटो लाइन लगानी पड़ती थी और जनता ने लाठियां भी खाई पहले मैं चलता था लेकिन अब हम चलेगा,
जब आपने आपके बेटे भाई को आशीर्वाद दिया यह परंपरा मेने समाप्त की और तय किया कि गांव की जनता छिंदवाड़ा न आए इसलिए गांव में जाकर उनकी समस्या दूर करने का काम काम कर रहा हूं।
कार्यक्रम में राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष राजेश बेस, सचिव रवि चंदेल, अतिथि अरविंद राजपूत, सौरभ ठाकुर अंकुर शुक्ला , एवं समाज के पदाधिकारी में अरुण सिंह चौहान (कोषा अध्यक्ष),देवेंद्र सिंह चौहान (मार्ग दर्शक मंडल),अरविंद प्रताप सिंह (मार्ग दर्शक मंडल),सदन सिंह राजपूत (मार्ग दर्शक मंडल),साहेब सिंह बैस (मार्ग दर्शक मंडल),प्रीति बिसेन (मार्ग दर्शक मंडल),
राजू परमार (मुख्य संरक्षक),
सुरेंद्र सिंह बैस (मुख्य संरक्षक),
अरुण प्रताप सिंह ( करनी सेना ),
रणवीर सिंह (करनी सेना ),
श्रीमती राजकुमारी चौहान (महिला अध्यक्ष जिला राजपूत सभा),श्रीमती कांति ठाकुर – (परासिया महिला अध्यक्ष जिला राजपूत सभा),जितेंद्र सिंह चौहान (कार्यक्रम संयोजक),सुनील बघेल (कार्यक्रम संयोजक),शैलेन्द्र सिंह बघेल (कार्यक्रम संयोजक),अजित सिंह चौहान (कार्यक्रम संयोजक),गजेंद्र बैस (कार्यक्रम संयोजक),सत्यम ठाकुर ( समाज के युवा अध्यक्ष)वसन्त सिंह सकरवार ने मंच संचालन किया*
नितिन ठाकुर ने समाज को एक लाख रुपये की राशि नगद दिए , सांसद जी ने इनका हार पहनाकर अभिनंदन किया।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here