खबर मध्यप्रदेश।। क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की दूसरी मीटिंग न्यू ज़ोनल कार्यालय बिलासपुर में संपन्न कल हुई जिसकी अध्यक्षता रेलवे महाप्रबंधक श्रीमति नीनू इटेयरा ने की सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने जेड आर यू सी सी मेंबरो का शाल श्रीफ़ल से अभिनंदन किया इसके पश्चात ज़ोन की मीटिंग प्रारंभ हुई जिसमें छिन्दवाड़ा ज़िले से जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर ने ज़ोन की मीटिंग में शामिल होकर ज़िले के रेल विकास से संबंधित कई सुझाव रेलवे महाप्रबंधक श्रीमति नीनू इटेयरा के समक्ष रखे जो निम्नानुसार है

  1. छिन्दवाड़ा से एक इंटरसिटी ट्रेन नैनपुर बालाघाट गोंदिया होते हुए रायपुर के लिये प्रारंभ की जाये जिससे जिलेवासियो को रायपुर के लिए रेल यात्रा का लाभ मिल सके इसके जवाब में रेलवे प्रशासन ने बताया कि रायपुर-गोंदिया तथा बालाघाट-गोंदिया खंड में अतिरिक्त लाइन क्षमता नहीं है इसके अलावा गोंदिया स्टेशन पर यार्ड में कई कंसट्रेनटस है मल्टी ट्रैकिंग और अन्य अवसंरचनात्मक कार्यों की समाप्ति के बाद प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है

2. ट्रेन नंबर 22614/22613 जो सप्ताह में एक बार अयोध्या से प्रत्येक बुधवार को रामेश्वरम के लिए बड़ाया जबलपुर इटारसी नागपुर के लिए चलती है और ट्रेन नंबर 22613 जो प्रत्येक सोमवार को रामेश्वरम से बहाया नागपुर इटारसी जबलपुर से अयोध्या चलती है इस ट्रेन को बहाया छिन्दवाड़ा से चलाया जाये इसके जवाब में रेलवे प्रशासन ने बताया कि किसी भी गाड़ी का मार्ग परिवर्तित कर परिचालित करना एक नीतिगत विषय है जो संबंधित रेलवे तथा रेलवे बोर्ड के क्षेत्राधिकार में आता है रेलवे आपके सुझाव व प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड तथा संबंधित रेलवे को भेजेगा
3. छिन्दवाड़ा रेलवे गुड शेड में कार्यरत हम्मालों के पुलिस वैरीफ़िकेशन और मेडिकल का मामला पिछली बैठक में मेरे द्वारा उठाया गया था जिसने रेलवे प्रशासन ने जवाव में बताया था कि 45 दिन का समय ठेकेदार जी दिया गया है जिसमें वो उनका पुलिस वैरीविकेशन करवा देंगे आज तारीख़ तक भी गुडशेड में कार्यरत हम्मालों का पुलिस वैरीफ़िकेशन नही करवाया गया है कृपया इनका पुलिस वैरीफ़िकेशन करवाने कृपा करे जिससे भविष्य में अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके इसके जवाब में रेलवे प्रशासन ने अपने जवाब में बताया कि रेलवे बोर्ड से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार गुड्ड्स शेड में कार्यरत हमालो का पुलिस वैरीफ़िकेशन कराया गया था परंतु अस्थायी लेबर होने के कारण सभी लेबर का पुलिस वैरीफ़िकेशन नहीं हो पाता है वर्तमान में एक विशेष अभियान चलाकर सभी ठेके पर कार्यरत हमालो का पुलिस वैरीफ़िकेशन कराया जा रहा है
4. छिन्दवाड़ा से चलने वाली ट्रेनों में नियमित साफ़ सफ़ाई का भारी अभाव है इसके जवाब में रेलवे के यांत्रिक(कै एवं बै) विभाग छिन्दवाड़ा द्वारा द्वारा छिन्दवाड़ा से चलने वाली सभी पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में पानी भरने,शौचालय साफ़ सफ़ाई एवं टूट फूट मरम्मत का कार्य कराया जाता है उन्हें इन गतिविधियों की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है
5. छिन्दवाडा से एक ट्रेन जबलपुर के लिए प्रारंभ की जाये जिससे ज़िले के यात्रियों को जबलपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन से यात्रा का लाभ हो इसके जवाब में रेल प्रशासन ने बताया कि अभी वर्तमान में यात्रियों के आवागमन हेतु छिन्दवाड़ा-जबलपुर-छिन्दवाड़ा के मध्य 4 गाड़ियाँ परिचालित हो रही है

6. छिंदवाड़ा में स्थित रेलवे चार फाटक जो की शहर को जोड़ने वाला एक प्रमुख चौराहा है यहां पर लो हाइट सबवे की अत्यंत आवश्यकता है, लो हाइट सबवे का सर्वे भी हो चुका है साथ ही रेलवे के पास पर्याप्त जगह है जो कि दादाजी धूनी वाले मंदिर के पास से लो हाइट सबवे का निर्माण कर ब्रिज के नीचे उसे आराम से निकाला जा सकता है, लो हाइट सबवे अत्यंत आवश्यक किस लिए भी है क्योंकि ब्रिज बनने के बाद सारी रेल लाइन फाटक बंद कर दी जा रही है जिससे चार फाटक क्षेत्र जो शहर का दूसरा बड़ा हिस्सा है वह पहले हिस्से से पूरी तरीके से कट जाएगा साथी यहां पर लो हाइट सबवे की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि दोनों क्षेत्रों के बीच में इमरजेंसी सेवाएं जैसे एंबुलेंस पुलिस स्कूली बच्चे इन लोगों को आने-जाने में लो हाइट सबवे से ही मदद मिल सकती है।

7. ट्रेन क्रमांक 15205/15206 जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का छिन्दवाड़ा तक विस्तार किया जाये इसका प्रस्ताव भी जोन द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है

8. छिन्दवाडा से बालाघाट तुमसर पैसेंजर ट्रेन चलाई जाये ताकि तुमसर से भी लंबी दूरी गाड़ी की कनेक्टिविटी मिल सके इस मीटिंग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमति नीनू इट्टेवरा,उपमहाप्रबंधक समीरकांत माथुर,जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर व रेलवे ज़ोन के समस्त अधिकारी और ज़ोन के सदस्य उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here