पुलिस की मुस्तैदी से होटल देव के सामने झगड़ा टला
विगत दिनों से शहर की पुलिस एक्शन मोड में है पुलिस गणेश उत्सव के चलते प्रत्येक चौराहे पर फिक्स पॉइन्ट तथा बलवा ड्रिल के साथ मुख्य मार्गों पर पैदल भ्रमण कर रही है
पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर की पुलिस बदमाशों की धरपकड़ शराब दुकानों के आसपास अवैध आहाथों पर छापेमारी खुले ग्राउंड में पेट्रोलिंग सम्वेदनशील स्थानो में ड्रिल कराई जा रही है इसी के चलते आज होटल देव में आईपीएस कॉलेज के BSc सेकंड ईयर के बच्चों ने अपने जूनियर के लिए वेलकम पार्टी आयोजित की जिस पर पार्टी के कुछ लड़के आपस में बहस बाजी करने लगे और बात बढ़ने लगी पुलिस को भनक लगते ही थाना प्रभारी उमेश गोलहानी स्वयं अपने बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए शरारती तत्व पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए पुलिस की सक्रियता से झगड़ा बढ़ने से रुक गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here