छिन्दवाड़ा:- छिंदवाड़ा जिले के मानसरोवर परिसर में एक महिला द्वारा किये गए हाइवोल्टेज ड्रामा से हड़कंप मच गया। मानसरोवर परिसर में एक मुस्लिम महिला हाथ में तख्ती लेकर तीसरे फ्लोर पर चढ़ गई और यहां से अपने पति के द्वारा उसे तलाक देने की समस्या की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षण करने लगी।तीन तलाक पर कानून तो बन गया है लेकिन ये कुरीति अभी भी समाप्त होने का नाम नही ले रही है । मामला है धर्म टेकरी चौकी कुंडीपूरा थाना क्षेत्र निवासी तीन तलाक़ और दहेज़ प्रताड़ना,मारपीट आदि की शिकायत दर्ज कराने को भटक रही है । महिला का आरोप है कि उनकी सुनवाई पुलिस ने नहीं की । प्रताड़ित महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री मोहन यादव ,सांसद विवेक बंटी साहू के नाम लिखी तख्ती लेकर मानसरोवर कम्प्लेक्स के टॉप फ्लोर पर चढ़कर हाईवोल्टेज(ड्रामा)प्रदर्शन गुहार लगाई । इससे पहले की महिला कोई और कदम उठाती, सूचना मिलते ही तत्काल कुंडीपुरा पुलिस और सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर महिला को नीचे उतारा और उसे धर्मटेकड़ी चौकी लेकर गए। जहां उसके मामले की जांच की जा रही है। महिला ने बताया कि उसका विवाह विगत दिनांक 11 मई 2024 को मुस्लिम रीतिरिवाज से छिन्दवाड़ा के स्थानीय लॉन में तामिया के बिजोरी निवासी युवक के साथ हुआ था विवाह के बाद से ही उसका पति,जेठ,सास,ननद आदि दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे उसे जान से मारने की कोशिश की गई। तभी से प्रताड़ित महिला अपने मायके में रह रही है । विवाह के ठीक तीन महीने बाद ससुराल पक्ष से पीड़िता का पति,जेठ ननद आदि उसके मायके में आकर खूब वाद-विवाद करने लगे जहाँ उनके पति ने महिला को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया।