छिन्दवाड़ा ।। बरसात के मौसम में शहर की सड़कों में कही – कही गड्ढे हो जाने के कारण अक्सर उनसे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, इसी को देखते हुए नगर निगम छिन्दवाड़ा इन गड्ढो को भरने का काम लगातार कर रही है ।
रोज निगम जिन जगह में गड्ढे हो जाते है उन्हें निगम कर्मी भरते आप को नजर आ सकते है । सिवनी रोड के गड्ढो को भरते हुए आप इन फ़ोटो को देख सकते है।
आप सोच रहे होंगे कि हम निगम के इस काम जो कि उनके कार्यो में आता है उनकी खबर की चर्चा क्यो कर रहे है हुआ यूं कि मीडिया में बने रहने के लिए या सुर्खिया बटोरने के लिए शहर के एक दो गड्ढो को भरकर एक शख्स चर्चा में बने रहना चाहता है गौरतलब है कि निगम की सड़कों का जाल 350 किमी के लगभग है ऐसे में सिर्फ एक दो गड्ढो को भरने से समाज सेवा नही हो सकती है जब हमने इस बारे में निगम के अधिकारियों से बात की तो बताया गया कि निगम इसको लेकर सचेत है जहाँ पर भी ऐसी शिकायत आती है तो उसे तुरंत निवारण करती है।