छिंदवाड़ा-नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा प्रति वर्ष 5 सितंबर को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस उपलक्ष्य में हर साल समारोह का आयोजन किया जाता है। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी गौरव दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए आकर्षक आयोजन किए गए। जिसमे इस वर्ष सा रे गा मा पा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम प्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुति दी गई ।
शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम देश की सेवा करते हुए शहीद हुए परिवारों के सदस्यों एवं राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षको का का सम्मान भी किया गया।गौरव दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पुरुस्कार दिए गए।नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने नगर गौरव के समारोह में सभी नगरवासियों आभार जताया।