छिंदवाड़ा पांढुर्णा की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए सांसद बंटी विवेक साहू ने
हनुमान भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम से लिया आशीर्वाद
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा पांडुरना संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बंटी विवेक साहू बुधवार को बागेश्वर धाम पहुंचे यहां उन्होंने बागेश्वर धाम बाबा जी महाराज के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका इसके बाद उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया इस दौरान श्री साहू ने कहा कि यह देश और दुनिया के लोगों के आस्था का और श्रद्धा का केंद्र है यहां भक्तों की आस्था देखकर मैं अभिभूत हूं महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मेरे जीवन का सबसे अच्छा वक्त है और मैं बार बार बागेश्वर धाम आऊंगा यह अद्भुत स्थान है बालाजी की कृपा हमारे छिंदवाड़ा पांडुरना संसदीय क्षेत्र पर बनी रहे यही उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।