छिंदवाड़ा के चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव में मोबाइल फटने से घायल हुए दो बालको को परिजनों ने तत्काल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां एक बालक जिसकी आयु 8 वर्ष है उसे गंभीर चोटें आई है वहीं दूसरे बालक को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है ।
घायल बच्चे के पिता हरदयाल सिंह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया हुआ था। उसने मोबाइल घर में चार्ज पर लगाकर छोड़ दिया था। जो जिओ कंपनी का था। इस दौरान दोपहर को उनका बेटा अपने दोस्त के साथ कमरे में गया। उसने गेम खेलने के लिए जैसे ही चार्ज से मोबाइल निकाला और मोबाइल उसके हाथ मे फट गया। इस हादसे में रामरहेश सिंह उइके उम्र 8 साल और उसका साथी दोनों घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तत्काल उसके पिता को सूचित किया। इसके बाद परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां रामरहेस को हाथ और जाँघ में गंभीर चोट आई है और उसके दोस्त को हल्की चोट आई है। वही उसके साथी को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर की माने तो उसकी हालत खतरे से बाहर है।