छिन्दवाड़ा । नागपुर रोड सतीजा पैट्रोल के सामने इसी माह के 6 तारीख को 15 वर्षीय किशोर नकुल पाटनकर का रोड दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था उसके उपरांत उनके साथी रम्मू लिखितकर और मित्रगण ने गम्भीर अवस्था मे घायल नकुल को नागपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ पर इसका इलाज जारी है ।आर्थिक रूप से कमजोर और बिना माँ बाप के नकुल की स्थिति के बारे में ये बात जब जिले के सवेदनशील सांसद विवेक बंटी साहू को खबर हुई तो उन्होंने तुरंत उनके साथियों को फ़ोन लगाया , हाल-चाल जाना और हर तरह की मदद करने की बात कही। नकुल की हालत के बारे डॉक्टर ने बताया कि 72 घण्टे इसके लिए बहुत अहम है खबर मध्यप्रदेश नकुल को जल्द से जल्द ठीक होने की ईश्वर से कामना करता है।