भारतीय ऑटो मार्केट में अब डीजल-पेट्रोल गाड़ी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का भी दबाव बढ़ता जा रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब पूरी तरीके से मार्केट में सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ी ही दिखाई पड़ेगी।
आपको बता दें कि इस समय भारतीय मार्केट में कई कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक कार और बाइक-स्कूटर लांच कर दिया गया है।
ऐसे में अगर आप भी हाल ही में कोई बढ़िया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर बड़ा डिस्काउंट देने वाली है। अभी हाल ही में पेश हुए बजट में वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर बड़ी घोषणा की थी।
आपको बता दे की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश में कोबाल्ट, लिथियम और तांबे के 7725 महत्वपूर्ण खनिजों पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी। ऐसे में कस्टम ड्यूटी के हटाने से लिथियम आइन बैटरी का उत्पादन सस्ता हो जाएगा। जिसके बाद इलेक्ट्रिक
वाहन की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि देश में बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतें पेट्रोल डीजल गाड़ी की बराबर हो जाएगी। हालांकि, कब तक होगी, इसके बारे में नितिन गडकरी कुछ नहीं बताया था। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 2024 के अंत तक केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी देने की योजना बना रही है।