लोकायुक्त की टीम ने सब – इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा । कोतवाली में पदस्थ पुलिस कर्मी द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने सब – इंस्पेक्टर को चंदनगाव की एक दुकान पर रंगे हाथों पकड़ा है । सब – इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । लोकायुक्त टीम पुलिस कर्मी को सर्किट हाउस ले गई है । जानकारी अनुसार आवेदक दुर्गेश सोनी से 22 की रात को पुलिस ने उठाया था दूसरे दिन मुझ पर झूठे आरोप लगा कर 24 को थाने के बाहर 1लाख की मांग की और घर पर 25000लिया था ।25को मेरी जमानत हुई।

जिसके सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने ₹100000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब – इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए , जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में दिलीप झरबडे डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here