मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की बेटी मुस्कान रघुवंशी कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल अभियान पूरा करने वाली M.P. की पहली लड़की है। जिसके लिए मुस्कान ने 3500 किलोमीटर लंबी यात्रा सायकिल द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया था ।
इस कारनामे के बाद अब वो 15 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजिअस्को पर तिरंगा फहराएंगी। इसके लिए पिछले दिनों कलेक्टर सुभाष कुमार ने तिलक लगाकर व शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। इसके उपरांत तिरंगा सौंपकर उसे उपमहाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए रवाना किया है।
मुस्कान रघुवंशी द्वारा अपने यात्रा के बारे में बात करते हुए बताया कि इस यात्रा में उन्हें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि मैंने उनसे बात की और उनके माध्यम से नेशनल इंडियन डेवलपमेंट हैदराबाद यूनिवर्सिटी, रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल से सहयोग मिला है। मुस्कान रघुवंशी जिले के ग्राम महाना की रहने वाली हैं।
बमुस्कान ने बताया कि यह मेरा पहला सफर है । मैं बीते 5-6 महीने से इसकी तैयारी कर रही हूं। इसमें रनिंग साइकलिंग भी कर रही हूं। मौसम को देखकर पहाड़ के ऊपर चढ़ेंगे। पहाड़ की उंचाई 2228 मीटर है। मुस्कान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर जिला प्रशासन ने उनका सहयोग किया तो जिला मुख्यालय पर वह एक एकेडमी खोलेंगी। जिसमें नए-नए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। इसमें साइकलिंग एवं बच्चियों को अलग तरह के खेलों के लिए तैयार करेंगी।
इससे पहले मुस्कान छोटी-छोटी यात्राओं में साइकिलिंग करती थी, लेकिन बीते दिनों मुस्कान उस समय जिले एवं प्रदेश में सुर्खियों में आईं जब उन्होंने साइकिल चलाकर नर्मदा परिक्रमा एवं इसके उपरांत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा की थी। उस समय मुस्कान द्वारा लगातार साइकिलिंग की गई थी। मुस्कान की यह तीसरी सबसे बड़ी यात्रा है। अपने इस मिशन के लिए मुस्कान ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं।
मुस्कान के पिता रामकृष्ण रघुवंशी ने बताया कि मुस्कान ने इसके लिए काफी मेहनत की है। वो देश के लिए हमेशा से कुछ करती रहना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here