मात्र 100 रुपये में मरीजों की जांच करेंगे डॉक्टर, दवाइयों, पैथालॉजी जांच में भी मिलेगी छूट

छिन्दवाड़ा जिले में अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम से इलाज करने के लिए प्रसिद्ध आरोग्य मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ने बुखार पीड़ितों के लिए स्पेशल फीवर क्लिनिक खुला है। ध्यान रहे इन दोनों मौसमी बीमारियों के चलते वायरल से लेकर कई तरह के बुखार से लोग पीड़ित हो रहे हैं इसी को देखते हुए आरोग्य ने शहर सहित आसपास के लोगों को इसका इलाज सुलभ कराने का निर्णय लिया है। परासिया रोड स्थित आरोग्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशेष फीवर क्लिनिक बनाया गया है। जहां एमबीबीएस योग्यता धारी चिकित्सा सिर्फ ₹100 में बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच करेंगे। बीमार और ज़रूरतमंदों को इलाज जल्द और बेहतर मिले इसके लिए इस फीवर क्लिनिक की शुरुआत की गई  है। जानकारी देते हुए आरोग्य हेल्थकेयर हॉस्पिटल के डारेक्टर दीपक खंडेलवाल ने बताया कि जिले में अभी डेंगू ,मलेरिया वायरल फीवर,उल्टी दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। इससे पीड़ित लोगों को तुरंत उपचार की जरूरत होती है इसलिए  आमजनो के लिए फीवर क्लिनिक प्रारम्भ करने का फैसला लिया है जिससे बीमारों और  ज़रूरतमंदों की मदद हो सके।  

सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी क्लीनिक

आरोग्य हॉस्पिटल में स्पेशल फीवर क्लीनिक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक संचालित की जायेगी।  इसमें  योग्य विशेषज्ञ  MBBS डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।   फीवर क्लीनिक की OPD की फीस मात्र 100 रुपये रखी गई है।  इसके साथ ही सभी प्रकार की जांचों में 25% और दवाइयों में 20% कई छूट प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here