सौंसर से राजना मुख्यमार्ग ,पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा- नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 547 को बैतुल-पांढुर्णा-नागपुर को राजमार्ग क्रं. 47 से जोड़ने की मांग
छिंदवाड़ा। सांसद विवेक बंटी साहू ने छिंदवाडा और पांढुर्ना की समस्याओं को लेकर केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों जिलों की समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा की और इन समस्याओं को जल्दी ही निराकरण करने के लिए पत्र भी सौंपा। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि सांसद विवेक साहू बजट सत्र में शामिल होने दिल्ली गए थे। जहां पर समय मिलते ही उन्होंने जिले की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान देना नहीं छोडा। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा संसदीय क्षेंत्र में सड़को के उन्नयन/चौड़ीकरण को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मांग की है कि छिंदवाड़ा, पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 547 को बैतुल- पांढुर्णा- नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं 47 को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग सौंसर से राजना मुख्य मार्ग/एम.पी.- एम.डी.आर.-42-31/लम्बाई 20.20 कि.मी. है। को 4- लेन में उन्नयन/चौड़ीकरण किये जाने स्वीकृति प्रदान करने आग्रह किया।
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा – नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 547 से प्रांरभ होकर बैतुल-पांढुर्णा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 47 को जोड़ता हैं। इस मार्ग पर महत्वपूर्ण यह हैं कि मोहगांव अलकापार्क जैसे अन्य 15 मार्ग इस मार्ग से जुड़ते हैं मार्ग पर विश्व प्रसिध्द धार्मिक स्थल जामसांवली हनुमान मंदिर स्थित होने के कारण छिंदवाड़ा – पांढुर्णा एवं महाराष्ट्र प्रांत के श्रृध्दालुओं का आवागमन अत्यधिक संख्या में होता हैं। वर्तमान में यह धार्मिक पर्यटन अत्यधिक बढ़ने की संभावना हैं छिंदवाड़ा -पांढुर्णा-महाराष्ट्र प्रांत के औद्योगिक क्षेत्र एवं खनिज परिवहन के भारी वाहनों एवं छोटे वाहनों से इस मार्ग पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता हैं। वर्तमान में मोहगांव होते हुए सौंसर से पांढुर्णा जाने का मार्ग हैं। परंतु यह मार्ग पर भूली जलाशय का निर्माण होने के कारण यह मार्ग से आवागमन बंद हो जायेगा। जिससे इस मार्ग का भी पूरा ट्रैफिक सौंसर से राजना मार्ग से ही जायेगा अतः कृपया उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कं. 547 को बैतुल-पांढुर्णा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 47 का उन्नयन/चौड़ीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।
ओवर ब्रिज निर्माण स्वीकृति प्रदान करने की मांग-
सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से पांढुर्णा शहर के अमरावती राजमार्ग पर रेल्वे फाटक के पास ओवर ब्रिज एवं अंडर ग्राउंड ब्रिज का निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने मांग की सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी जी को अवगत कराया कि यह राजमार्ग वरूड़, अमरावती, शेगांव को जोड़ता हैं। रेल्वे फाटक की दूसरी ओर शैक्षणिक संस्थाओं के साथ साथ संतरा मंडियों तथा बड़ी मात्रा में औद्योगिक इकाईयां संचालित है जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता हैं और रेल्वे फाटक अधिक समय तक बंद रहता हैं। और दोनों ओर वाहनो का लम्बा जाम लगा रहता हैं। सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी से शीघ्र ही ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।
अंडरपास का निर्माण कराने की मांग
सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पांढुर्णा जिले के ग्राम सिवनी में अंडरपास की स्वीकृति दिलाने की मांग की हैं सांसद ने मंत्री जी को अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 69 के निर्माण के समय 3 अंडरपास प्रस्तावित थें। किंतू राजनीतिक लाभ हेतू एक अंडरपास का निर्माण किया गया जो कि गांव से काफी दूरी पर हैं अंडरपास गलत दिशा मे एवं दूर होने से ग्रामीणों को पांढुर्णा जाने के लिए करीब दो कि.मी. विपरीत दिशा से होकर जाना पड़ता हैं। सांसद ने गांव मे 2 अंडरपास स्वीकृत करने की मांग की। अंडरपास नहीं बनने से गांव की जनता एवं ग्रामीण क्षेंत्र मे आने वाले स्कूल के बच्चें ग्राम सिवनी में आते हैं। तो उन्हें फोर लेन पर लगी उंची रेलिंग को लांघकर प्रवेश करना पड़ता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here