छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सांसद श्री बंटी विवेक साहू एवं विधायक कमलेश शाह के साथ आंचलकुंड दरबार पहुंचे और दादा जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंचलकुंड दरबार सभी की आस्था का केंद्र है आंचलकुंड दरबार का प्रभाव है कि लोकसभा चुनाव में आया था तब भी आशीर्वाद मिला था और विधानसभा चुनाव में भी आशीर्वाद मिला है उन्होंने कहा कि आंचलकुंड दरबार में छिंदवाड़ा जिला ही नहीं अन्य जिले के लोगों की आस्था है देश के गृहमंत्री अमित शाह जी भी यहां आए थे और उन्होंने भी आशीर्वाद लिया था सांसद बंटी विवेक साहू के साथ विधायक कमलेश शाह नगर निगम महापौर विक्रम अहके, भाजपा नेता अरविंद राजपूत, रिजवान कुरैशी, जागेन्द्र अल्डक,जितेन्द्र राय और अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे।